Ranchi. ईडी ने साहिबगंज के पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया। कृष्णा साहा को ईडी ने एक जुलाई को समन भेजकर रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पांच जुलाई को 11 बजे उपस्थित होने को कहा था।

सूत्रों ने बताया कि साहा बुधवार को तय समय से पूर्व ही ईडी कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन निर्धारित समय पर ही उनसे पूछताछ शुरू हुई। अवैध खनन मामले और खान दुर्घटना मामले में ईडी ने उनसे कई सवाल किए।

साहिबगंज में खनन स्थल पर 30 जून को ड्रिलिंग के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गयी थी। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मिथुन कुमार और बरहरवा के गणेशपुर गांव के सपत मंडल के रूप में की गई थी। आरोप है कि यह घटना साहा के ही माइनिंग स्थल पर हुई थी। साथ ही दुर्घटना के बाद पुलिस को सूचना दिये बिना ही शवों को हटाने का आरोप भी लगाया गया है।

कृष्णा साहा मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी हैं। आठ जून 2022 को पंकज मिश्रा सहित कुल 15 लोगों के ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी। ईडी ने इस दौरान कृष्णा साहा के ठिकाने पर भी छापेमारी की थी। साहिबगंज जिले में हुए 1000 करोड़ के अवैध खनन की जांच ईडी कर रही है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version