एक वर्ष से नियमित मेडिकल चेकअप नहीं हो पाया था- हेमंत सोरेन

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके पिता जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन का पिछले एक वर्ष से मेडिकल चेकअप नहीं हुआ था, इस कारण उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया जा रहा है। हेमंत सोरेन ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है, कोरोना संक्रमण काल के कारण पिछले कई महीनों उनका नियमित चेकअप नहीं हो पाया था, जबकि पूर्व से ही वे कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, इस कारण उन्हें एहतियातन मेदांता गुरुग्राम ले जाया जा रहा है। हेमंत सोरेन रांची के मेदांता में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे अस्पताल में अपने पिता को देखने पहुंचे थे। बाद में हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन को लेकर सड़क मार्ग से बोकारो की ओर रवाना हुए। जहां से उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया जाएगा। इस दौरान हेमंत सोरेन दूर से ही खड़े होकर अपने पिता को एंबुलेंस पर बैठते देखे। इस दौरान तमाम चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी पीपीई किट पहने नजर आये।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो रेलवे स्टेशन में राजधानी एक्सप्रेस में शिबू सोरेन को बैठा कर वापस रांची लौट आएंगे। भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस बोकारो स्टेशन पर मंगलवार शाम 7.35 बजे पहुंचेगी, स्थानीय प्रशासन और रेल प्रबंधन की ओर से राजधानी एक्सप्रेस में स्पेशल बोगी जोड़ने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version