Palamu. एनएच 98 कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवालया की साइट पर फायरिंग करने के आरोपित सुजीत सिन्हा गैंग के जीशान शेख उर्फ रिक्की खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे रांची के कांके चौक से गिरफ्तार किया है। वह यहीं का रहने वाला है। उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में बताया कि शिवालय कंस्ट्रक्शन के मालिक को फिरौती के लिए सुजीत सिन्हा के नाम से अंतरराष्ट्रीय नंबर से मैसेज आ रहा था, जिसमें फिरौती के लिए रकम न देने पर खून खराबा करने की बात कही गई थी। इस कांड के उद्भेदन के लिए उनके निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम गुप्त सूचना पर रांची के कांके चौक के रहने वाले जीशान शेख उर्फ रिक्की खान को पूछताछ के लिए थाने लाई। पुलिस की पूछताछ में जीशान ने बताया कि वह सुजीत सिन्हा के गिरोह के लिए काम करता है। उसने ही शिवालय कंस्ट्रक्शन के मालिक को फिरौती मांगने के लिए मैसेज करने के लिए बोला था। जीशान ने ही गोली चलाने के लिए शूटर को पैसे भेजे थे। पूछताछ में यह भी पता चला कि सुजीत सिन्हा एवं अमन साहू फिरौती वसूलने के लिए गिरोह के कुछ सदस्यों को विदेश में रखते हैं और फिरौती के लिए मैसेज करते हैं ताकि नंबर का पता न चल सके।

पुलिस टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग, छतरपुर के एसडीपीओ अजय कुमार, इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा, हरिहरगंज के थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, छतरपुर के थाना प्रभारी शेखर कुमार, पिपरा के थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह और अनुसंधानकर्ता अभय आनंद शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि गत 28 जून को पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में नेशनल हाइवे-98 की कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवालया के साइट पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग की थी। फायरिंग की घटना में ठेकेदार शिवजी दास के पैर में गोली लगी थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version