रांची। उत्पाद विभाग की टीम ने लग्जरी वाहनों में राजनीतिक पार्टियों का झंडा लगाकर शराब की तस्करी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारियों में रातू निवासी संजीत कुमार, पंडरा निवासी जितेंद्र कुमार राय और बीआईटी मेसरा निवासी कांग्रेस नेता संतोष पाठक शामिल हैं। रातू थाना क्षेत्र के सिमरिया के समीप एक स्कूटी को पकड़कर पूछताछ की गयी। पूछताछ में उसने बताया कि पीछे से आ रही काले रंग का स्कॉर्पियो में शराब भरी है तथा उसकी पोस्ट उसके पीछे से आ रही सफेद रंग की फॉर्चूनर में है। संजीत कुमार की निशानदेही पर स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई । इस पर अवैध और नकली शराब बरामद किया गया। मामले में चालक जितेंद्र कुमार राय और संजीत कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया ।

इस घटना को देख फॉर्चूनर में बैठा उसका बॉस वापस तिलपता चौक की ओर भागने लगा, जिसका पीछा करते हुए उसे भवानी होटल ओरमांझी में पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर विदेशी शराब, हथियार और नगद बरामद हुआ। उसने अपना नाम संतोष पाठक उर्फ बाबा बताया। उसे भी गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व निरीक्षक उत्पाद प्रेम प्रकाश उरांव और निरीक्षक उत्पाद संजीत कुमार देव ने किया।
प्रेम प्रकाश उरांव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इनके पास से 12 पेटी अवैध शराब, तीन हथियार एक राइफल, एक रिवाल्वर, एक डबल बैरल का बंदूक,10 गोलियां तीन वाहन और 71950 रुपए नगद बरामद किया गया। निरीक्षक उत्पाद ने बताया कि यह गिरोह झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी करता था। संतोष पाठक उर्फ बाबा कांग्रेस नेता बताया जाता है । सहायक उत्पाद आयुक्त रांची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब के साथ कांग्रेस नेता संतोष पाठक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version