रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ ने 2021- 22 के बजट को दूरदर्शी एवं गरीबों, मजदूरों, किसानों एवं आम आवाम का बजट करार दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बजट से संपूर्ण राज्य का तेजी से विकास होगा जो करोना महामारी और पूर्व भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से थम गई थीl
डॉक्टर तौसीफ ने कहा कि इस बजट में खास बात यह है कि केंद्र सरकार से वित्तीय सहयोग ना मिलने के बावजूद झारखंड सरकार ने अपने कम संसाधनों के बाद भी राज्य के विकास के लिए बहुत ही अच्छा बजट पेश किया हैl उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर फोकस दिया गया है। राज्य में बड़े पैमाने पर लोग कृषि पर निर्भर हैं। बजट से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन होगा, जिससे ग्रामीण जनता को फायदा पहुंचेगा। रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन रुकेगाl
उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं उद्योग के क्षेत्र में विकास में रफ्तार आएगी। राज्य के बड़े शहरों को फोर लेन से जोड़ा जाएगा। पर्यटन स्थलों का विकास कर पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा। एससी एसटी छात्रों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जो सराहनीय कदम है। इस दूरदर्शी बजट के लिए मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और सरकार की पूरी टीम को बधाई देता हूं। जिन्होंने राज्य की जनता को ध्यान में रखते हुए राज्य के विकास के बजट तैयार किया हैl

Show comments
Share.
Exit mobile version