रांची| बीते कुछ दिनों से पारा शिक्षक अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सरकार से मांग कर रहे है की उन्हे 50 लाख रुपयों का जीवन बीमा दिया जाए एवं एक महीने का अधिक मानदेय भी दिया जाए| वही पारा शिक्षकों ने सरकार को चेताया है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह कार्य बहिष्कार करेंगे| दरअसल, बहुत से पारा शिक्षक स्वास्थ कर्मियों के तरह ही कोविड अस्पतालों में ड्यूटी पर है और मारिजों की देख रेख में लगे हुए है|
ऐसे में सरकार के तरफ से स्वास्थ कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हे एक महीने का अधिक वेतन और जीवन बीमा देने की बात कही है| वही उनके साथ दिन रात लगे पारा शिक्षकों को सरकार के तरफ से कोई भी लाभ नहीं दिया गया|
गौरतलब है कि एक ओर जहां कोरोना के महामारी से राज्य गुजर रहे है उस वक्त कुछ स्वास्थ कर्मी अपने फर्ज से पीछे हट रहे है| वही यह पारा शिक्षक अपनी जान दावे पर लगाके लोगों की सेवा में तत्पर है|
ऐसे में अब देखना यह है की क्या सरकार इनकी मांग सुनेंगी? क्योंकि बीते कुछ दिनों से पैसे की तंगी के कारण कई पारा शिक्षकों की मृत्यु भी हो चुकी है| और अगर पारा शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार किया तो स्वास्थ व्यवस्था खराब होने की संभावना है|