दुमका। दुमका रेलवे स्टेशन पर शनिवार को घंटों मजमा लगा रहा। पूरा रेलवे प्रशासन और जीआरपी एक महिला को समझाते रहे। लोगों के लाख समझाने के बावजूद महिला किसी की सुनने को तैयार नहीं थी। दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमडीह निवासी विवाहिता दो बच्चों की मां ललिता देवी जान देने के नियत से रेलवे स्टेशन पहुंची थी।

इसी दौरान महिला के मायके और ससुराल वाले भी पहुंचे जो आपस में रेलवे स्टेशन पर ही भिड़ गए। महिला के पति और उसके भाई पर महिला के मायके से पहुंची उसकी मां मारपीट कर दामाद पर बेटी को प्रताड़ना का आरोप लगा रहे थे। बाद में काफी मशक्कत के बाद विवाहिता को मनाया गया और रेलवे ओवरब्रिज से किसी तरह उतार स्टेशन परिसर से बाहर निकाला गया। उसके बाद रेलवे प्रशासन को राहत मिली।

इसके बाद रेलवे स्टेशन के बाहर भी महिला के मायके वाले और ससुराल वाले उलझते रहे। थोड़ी देर बाद महिला के मायके वाले महिला को लेकर कोर्ट परिसर अधिवक्ता के पास फैमिली कोर्ट में केस दर्ज करने पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि करीब पांच साल पहले गांव के ही राजा कुमार मंडल से प्रेम विवाह की थी। दोनों से एक बेटा और एक बेटी है। जिसे मनाने के लिए उसके पति और उसके भाई और ललिता के माता-पिता पहुंचे थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version