बरकट्ठा|  बरकट्ठा प्रखंड में कोरोना अपना पैर पसार रहा है। दूसरी लहर में बरकट्ठा में लगभग 32 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं ।जिसको ध्यान में रखते हुए बरकट्ठा प्रखंड विकास पदाधिकारी कृति बाला लकड़ा के आदेशानुसार बरकट्ठा क्षेत्र में अब किसी भी प्रकार का बाजार अगले आदेश तक नहीं लगाया जाएगा। इसी को लेकर एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि प्रखंड बरकट्ठा अंतर्गत सभी पंचायतों में यथा बरकट्ठा उतरी ,तुर्कबाद चुगलामो, कपका ,कौनहारा खुर्द, घंघघरी, बेड़ोंकला में सप्ताहिक बाजार लगाया जाता है जिसे कोविड-19 के प्रसार एवं रोकथाम हेतु सभी सप्ताहिक बाजार अगले आदेश तक बंद रहेगा|

अतः अभी कार्यकारी प्रधान संबंधित पंचायत बरकट्ठा प्रखंड को यह आदेश दिया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को बंद रखना सुनिश्चित करें। सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कोविड-19 का मामला दिन प्रतिदिन झारखंड में विकराल रूप धारण कर रहा है जिससे बचने के लिए हम सभी को घर पर ही रह कर सुरक्षित रह सकते है|

Show comments
Share.
Exit mobile version