कोडरमा। झुमरीतिलैया स्थित कोडरमा रेलवे स्टेशन से 115 जिंदा कछुआ बरामद किए गए हैं। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी जवाहर लाल के अनुसार रविवार सुबह प्रभारी और बल सदस्य उप निरीक्षक अंकुर कुमार व आरक्षी सुनील कु, विकाश कु मिश्रा, तारकेश्वर कुमार, एन खान कोडरमा स्टेशन के औचक गश्त के दौरान प्लेटफार्म न 3 के पश्चिमी छोर पर दो जूट की बोरी व दो झोला संदिग्ध अवस्था में पाया गया। जब आस पास के यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी अपना दावा नहीं किया। संदेह होने पर जब बोरी व झोला को चेक किया गया तो उसमें कुल 115 जिंदा कछुआ (वन जीव प्राणी) पाया गया। इसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 43 हजार आंकी जा रही है।
मौके पर ही मौजूद गवाहों के समक्ष 115 जिंदा कछुआ को जब्त किया गया। बरामद सभी कछुआ को वन विभाग कोडरमा को सौंप दिया गया। हालांकि इस दौरान किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरपीएफ स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर तस्करों की पहचान करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि यह कछुआ पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था। लेकिन इससे पहले हीं इसे जब्त कर लिया गया।
Show
comments