रंजन चौधरी
मीडिया प्रतिनिधि, सदर विधायक, हजारीबाग
हजारीबाग। कोई है जिसे जनता के हर दुःख तक़लीफ की चिंता सताती है। कोई है जो रातों को भी जनता के लिए जागते हैं। कोई है जो कोरोना आपदा की महान संकट में मानवता और इंसानियत की रक्षा हेतु इस चुनौती भरी समय में भी सेवा का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहता। जी हां, ये कोई ओर नहीं बल्कि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल हैं, जो इस चुनौतीपूर्ण समय में भी अपने उत्कृष्ट सेवा कार्य से दृढ़ संकल्प शक्ति के साथ क्षेत्र के जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीज, गरीब, भूखे और मजबूरियों से संघर्ष कर रहे लोगों के लिए रहनुमा बनकर उनका मदद कर रहे हैं।

गांव- कस्बा से लेकर शहर तक अपने बड़े नेटवर्क के माध्यम से आपदा को अवसर बनाने वालों पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ना सिर्फ़ गहरा चोट का प्रहार कर रहे हैं बल्कि जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचा कर उनके लिए मसीहा बनकर उभर रहे हैं। कोरोना की शुरुआती दौर में खुद धरातल पर उतरकर अपने पूरे परिवार संग मिलकर सेवा की अनूठी मिसाल पेश करने के बाद कोरोना की दूसरी भयावह लहर के बीच बिना रुके, बिना थके, बिना सोए, बिना ससमय खाएं- पिए बस जनसेवा में पूरी सिद्दत से जुटे हुए हैं। कार्यालय कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद विधायक श्री जायसवाल खुद अपने पुत्र करण जायसवाल के साथ मिलकर सेवा कार्यों की पूरी कमान संभाल रहे हैं।

सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा 6 दर्जन से अधिक ऑक्सीजन जम्बो सिलेण्डर, सैकड़ों ऑक्सीजन फ्लो मीटर, सैकड़ों ऑक्सीमीटर, कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए मुफ्त में ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस सेवा, लाखों मास्क का वितरण और जनजागरुकता अभियान, 1500 कोविड मेडिसिन किट का निर्माण सह वितरण, अपने फेसबुक पेज के माध्यम से कोरोना संबंधी सवालों के सटीक जवाब के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लाइव कार्यक्रम का आयोजन करवाना, दवा दुकानों से जरूरतमंदों को दवाई सुनिश्चित कराना, सरकारी और निजी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए बेड, चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने में विधायक श्री जायसवाल खुद जिस प्रकार मशक्कत करते हैं। वशयह स्पष्ट करता है कि जनता ही इनके लिए जनार्दन हैं।

जनता की सुख- सुविधा और जरूरतों को पूरा करने के लिए जिस प्रकार सदर विधायक मनीष जायसवाल हर चुनौतियों से जूझते हैं, लड़ते हैं और चुनौतियों को सेवा के अवसर में बदलते हैं उससे जनप्रतिनिधि के प्रति जनता का प्रेम ना सिर्फ़ प्रगाढ़ होता है बल्कि लोगों के जेहन में सदर विधायक मनीष जायसवाल इन दिनों ऑक्सीजन मैन, संकटमोचन और हजारीबाग के मसीहा बनकर उभरे हैं। खुले मन से लोग हर प्लेटफार्म पर उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों की स्वतंत्र कंठ से प्रशंसा करते नहीं थक रहे। हजारीबाग की जनता बस यही कहती है कि सदर विधायक नेता नहीं बल्कि हजारीबाग के बेटा और भाई के रूप में अपने अनोखी सेवा कार्य के माध्यम से जो मिसाल पेश कर रहे हैं वह सदैव- सदैव के लिए अविस्मरणीय रहेगा ।

Show comments
Share.
Exit mobile version