संवाददाता
हजारीबाग। शहर के साकेतपुरी, वेल्स ग्राउंड के समीप सर्व स्वास्थ्य सुविधायुक्त प्रिया मल्टीस्पेशेलिस्ट क्लीनिक एवं प्रिया मेडिसिन का विधिवत उद्घाटन हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने फीता काटकर और केक काटकर किया। मौके पर विधायक श्री जायसवाल ने कहा की कोरोना काल के बीच इस प्रकार की स्वास्थ सुविधा से संपन्न मल्टीस्पेशेलिटी स्वास्थ्य केंद्रों का खुलना हजारीबाग के लिए अच्छा संकेत है। हजारीबाग जैसे छोटे शहर के लिए ऐसे मल्टीस्पेशेलिटी स्वास्थ्य केंद्रों का खुलना स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में एक अच्छी पहल है। ऐसे स्वास्थ्य केंद्र हजारीबाग के हर मुहल्ले में खुलने चाहिए जिससे स्वास्थ सुविधाओं के लिए आपातकाल में लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़े और आसानी से लोग अपना बेहतर इलाज करा सकें।
प्रिया मल्टीस्पेशेलिस्ट क्लीनिक की संचालिका प्रियंका कुमारी ने बताया कि यह शहर का पहला ऐसा मल्टीस्पेशेलिस्ट क्लीनिक है जहां हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। यहां शहर के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन उरवर, फिजिशियन डॉ. नीलाशीष डे और युवा ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.सत्यम की देखरेख में मरीजों का उचित इलाज किया जाएगा। भविष्य में अन्य विभागों के स्पेशेलिस्ट चिकित्सक दिया अपनी सेवाएं देंगे। यहां एक ही छत के नीचे दवाखाना, एंडोस्कोपी, पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी ।
उद्घाटन के मौके पर विशेष रुप से डॉ. एसएल मिश्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमन उरवर, डॉ. एके सिंह, डॉ एके शर्मा, डॉ. समीर कुजुर, पुरुषोत्तम मिश्रा, राजीव, गुड्डू ,राजीव रंजन, अमित गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।