खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिला क्षेत्र में अवैध बालू उठाव पर छापामारी के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद ने आज कर्रा थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे पांच हाईवा ट्रकों , ट्रैक्टर को पकड़कर कर्रा थाना को सौंप दिया।
आज तड़के सुबह कर्रा थाना के बाला मोड़ में एसडीओ सैयद रियाज अहमद और कर्रा सीओ वैद्यनाथ कामती के द्वारा निरीक्षण के दौरान हाइवा और ट्रैक्टर आदि को पकड़ा गया था। जिसपर एफ़आईआर कर्रा अंचालाधिकारी वैद्यनाथ कामती के द्वारा 5 हाईवा और 2 ट्रैक्टर पर एफआईआर किया गया है। जिसके वाहन संख्या Jh01dp 0450, jh01dl3282, Jh09ar6185, Jh01ed0744, jh01ej1298, jh01dg9336, jh01ba7891 है। सभी गाड़ी बाला मोड़ के पास पकड़ा गया था। हाईवा में बालू और ट्रैक्टर में पत्थर था।
एसडीओ सैयद रियाज अहमद ने बताया कि उनको जानकारी मिली थी कि तोरपा प्रखंड क्षेत्र से हर रोज भारी मात्रा में रेत की तस्करी की जाती है। हाईवा ट्रकों से बालू को रांची के अन्य स्थानों पर भेजा जाता है। अवैध बालू खनन पर पूरे जिले में प्रतिबंध है। लेकिन क्या कारण है कि बालू उठाव खनन जारी है।
इस जानकारी पर अनुसंधान के क्रम में एसडीओ ने जाँच अभियान चलाया और बालू लदे ट्रकों को पकड़ा। इस संबंध में पूछे जाने पर कर्रा पुलिस ने बताया कि अभी तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं किया गया है। एसडीओ के बाद ही मामला दर्ज किया जायेगा। एसडीओ की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप है। ज्ञात हो कि तोरपा, रनिया, कर्रा, खूंटी अड़की और मुरहू प्रखंड की लगभग सभी छोटी-बड़ी नदियों से हर दिन सैकड़ों ट्रक बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन होता है। बालू माफिया रेत को विभिन्न जंगलों और गांव के किनारे जमा करते हैं और वहीं से रेत को दूसरी जगहों पर भेजा जाता है। प्रशासन की धर-पकड़ के बाद कुछ दिनों के लिए रेत की तस्करी रुक जाती है, पर बाद में माफिया रेत की तस्करी में सक्रिय हो जाते हैं।