चौपारण। संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ पूरे प्रखंड में मनाई गई। राजेश कुमार रवि की अध्यक्षता में प्रखंड के पपरो में आयोजित इस जयंती कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बता दें कि इस जयंती कार्यक्रम  की शुरुआत पूजा से किया गया। कहा जाता है कि संत रविदास 15वीं शताब्दी के एक महान संत, दर्शनशास्त्री, कवि और समाज सुधारक थे। साथ ही समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने वाले संत शिरोमणी गुरु रविदास भारत के उन महापुरुषों में एक थे, जिन्होंने अपने कर्म और वचनों से सभी को अच्छाई, परोपकार और भाईचारे का संदेश दिया है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विराज रविदास, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बालेश्वर राम, बैजू गहलोत, कृष्णा, सुरेंद्र दास, रेवाली पासवान, राकेश रविदास, राजकुमार पंकज दास रविदास, रामेश्वर रविदास, रामदेव रविदास, प्रमुख नीलम कुमारी, रूपलाल रविदास, बबलू रविदास, सिकन्दर रविदास, राजेश रवि, सचिव शुभम कुमार, राजेन्द्र रविदास, ईश्वर रविदास, खिरोधर रविदास, चंदो रविदास, चूरन, डोमन, विजय, संतोष रविदास सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version