चौपारण। झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित चौपारण प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित चोरदाहा पंचायत के ग्राम अहरी-नावाडीह में वन विभाग और चौपारण पुलिस की संयुक्त अभियान चला कर शुक्रवार को पोस्तो की खेती को नष्ट किया। थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी पहाड़ की तराई में वृहद पैमाने पर पोस्तो की खेती किया गया है। जिसमें आठ एकड़ से अधिक जंगली भूमि पर लहलहाते पोस्तो के पौधों से अफीम तैयार किया जा रहा है। समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों के कहना है कि चौपारण वन क्षेत्र के जंगल को तस्करों द्वारा उजाड़ कर उस भूमि में पोस्तो की खेती की जा रही है। थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम गठित करते हुए वन कर्मियों एवं पुलिस बल की मदद से पोस्तो की खेती को नष्ट किया गया। थाना प्रभारी तिर्की ने कहा कि अफीम, डोडा, शराब, स्प्रिट, लकड़ी, पत्थर सहित अन्य अवैध कारोबार में संलिप्त तस्करों के खिलाफ रणनीति तैयार की जा रही है, जिसमे अवैध कारोबारियों को छोड़ा नही जाएगा । सूत्रों के अनुसार चोरदाहा एवं दैहर पंचायत के जंगलों को एकड़ के एकड़ दर्जनों जगहों पर जंगलों को उजाड़ दिया है और उसमें अफीम, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version