संवाददाता बरकट्ठा: – बरही अनुमण्डल क्षेत्र के दुलमुंहा घटना को लेकर विधि व्यवस्था के लिए बरकट्ठा व गोरहर थाना क्षेत्र में भी धारा 144 लागू है।
इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!
इसे भी पढ़ें- अब नहीं होगी जंग? यूक्रेन बॉर्डर से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी शुरू; जानें कैसे रुका सबसे बड़ा विश्वयुद्ध
इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…
इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट
इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर
इस बाबत बरकट्ठा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कृतिबाला लकड़ा ने की और संचालन थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने की।
अपने सम्बोधन में बीडीओ ने कहा कि बरही अनुमण्डल क्षेत्र में शांतिपूर्ण स्थिति को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा बरकट्ठा व गोरहर थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगाई गई है जिससे किसी तरह का माहौल नही खराब हो। दरअसल, दो दिन पहले डमर चौक गयपहाड़ी में आगजनी की घटना में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का सहयोग अतुलनीय है।
साथ ही सभी लोगों की सहानुभूति पीड़ित दुकानदार के साथ थी मौके पर थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने कहा लोगो को अफवाहों पर ध्यान नही दे तुरन्त पुलिस को सूचना दे उन्होंने कहा बरकट्ठा के ग्रामीण काफी जागरूक व हेल्पफुल है इसलिए सहयोग की अपेक्षा है।
बैठक में मुख्य रूप सीओ श्रीकांतलाल मांझी पुलिस निरीक्षक अमित लकड़ा उपस्थित थे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार पांडेय, जीप सदस्य कुमकुम देवी, कांग्रेस नेता संतोष देव, मुखिया गोपाल प्रसाद, मो कलीम खां, टुकलाल नायक, पंसस दिनेश प्रसाद,दर्शन सोनी, शमीम अंसारी,अर्जुन राणा, रामदेव यादव, मेहता, मिनहाज अहमद, शेर मोहम्मद, मो निजाम अंसारी, श्याम साव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।