हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के साथ साथ पढ़ाई कर चुके विद्यार्थियों के मंजिल की राह आसान बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन जुड़ा हुआ है। यही वजह है कि बीते कुछ वर्षों में विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों का चयन कई नामचीन प्राइवेट कंपनियों और सरकारी संस्थानों में हुआ है।

इसी क्रम में एमबीए की छात्रा सोनाली कुमारी व एमए इंग्लिश की छात्रा खुशबू का चयन टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस में इंश्योरेंस वेल्थ मैनेजर के पद पर हुआ है। छात्राओं के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने शुरुआती दिनों से ही विद्यार्थियों के मंजिल की राह आसान बनाने को लेकर प्रतिबद्ध रहा है।

यही वजह है कि इस विश्वविद्यालय के कई छात्र-छात्राएं सरकारी व गैर सरकारी जगहों पर अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि महज़ पांच सालों में विश्वविद्यालय कई नई ऊंचाइयां हासिल की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बैचलर व मास्टर डिग्री के अलावा कई डिप्लोमा कोर्सों के साथ साथ विभिन्न व्यवसायिक कोर्स भी चलाए जा रहे हैं जिसका लाभ अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिल रहा है।

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी टीपू सुलतान ने जानकारी दी और कहा कि विश्वविद्यालय के 6 विद्यार्थियों ने कंपनी के स्थानीय शाखा में इस पद के लिए साक्षात्कार दिया था जिसमें 2 छात्राओं का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में नि: शुल्क पर्सनालिटी डेवलपमेंट की कक्षाओं के साथ साथ कॉरपोरेट कल्चर में अपने आपको ढालने की तकनीक बताई जा रही है जो जॉब पाने में विद्यार्थियों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version