खूँटी । महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिले के विभिन्न देवालयों में तैयारियाँ पूर्ण हो गई है। सभी लोग महाशिवरात्रि व्रत करने के लिए बाजारों से फल-मूल आदि का व्यवस्था करने लगे ।
जिले के प्रसिद्ध धाम बाबा आम्रेश्वर धाम ‘अंगराबारी’ में भी बाबा आम्रेश्वर भोलेनाथ मंदिर को भव्य रुप में सजाया गया है। यहाँ प्रत्येक दिन तो पूजा अर्चना किया ही जाता है। परंतु इस पर्व में भक्तजन काफी संख्या में आते हैं। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि की उपासना के लिए बाबा आम्रेश्वर धाम में तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आमजनों का सुबह से ही भक्तजनों के द्वारा पूजा अर्चना के लिए भीड़-भाड़ लगी रहेगी। साथ ही, 12 घंटे का भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया है। और रात्रि में महा श्रृंगार के साथ पूजा अर्चना किया जाएगा। और देर रात तक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया जाएगा।
इधर खूंटी नगर पंचायत स्थित थाना परिसर में भी महाशिवरात्रि आयोजन को लेकर पूरी तैयारी के साथ भजन संकीर्तन प्रारंभ हो गया है। साथ ही उक्त परिसर से बाबा भोलेनाथ का बारात निकाला जाएगा। जो महादेव मंडा तक बारात जाएगा। उक्त मंदिर में पूजा अर्चना और विवाह उत्सव का कार्यक्रम रात में संपादित होगा। महादेव मंडा प्रबंधन समिति भी इसके लिए तैयारी कर ली है।
इधर, जिले के कर्रा थाना परिसर में वर्षों से चली आ रही प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पूजा धूमधाम से मनाया जाता रहा है। और इस बार भी भोलेनाथ का बारात के लिए भूत बेताल के साथ थाना प्रशासन मुस्तैद है। साथ ही, पूड़ी, बुंदिया, खीर, सब्जी भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version