धनबाद। सरायढेला थाना क्षेत्र में एसीबी की टीम ने गुरुवार को अंचल विभाग के एक कर्मचारी को जमीन म्यूटेशन के लिए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मचारी को लेकर एसीबी की टीम अपने कार्यालय ले गई। इस दौरान शिकायतकर्ता रोशन लाल अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि अंचल कार्यालय में पदस्थापित मुनीन्द्र झा भूली के एक जमीन के म्यूटेशन के एवज में 48 हजार की रिश्वत मांग रहा था। इसकी सूचना उन्होंने धनबाद एसीबी कार्यालय को दी। इस संबंध में एसीबी की टीम ने मामले की सत्यता की जांच कर छापेमारी की योजना बनाई। टीम ने गुरुवार की सुबह शहर के कार्मिक नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के समीप कर्मचारी के आवास पर भुक्तभोगी शिकायतकर्ता को भेजा गया, जहां शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत की रकम में पांच हजार नगद देने के उपरांत एसीबी की टीम ने कर्मचारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम अधिकारियों ने आरोपी को अपने कार्यालय ले गई।

Show comments
Share.
Exit mobile version