एसीबी की टीम ने मनिका थाना के एसआई रवीन्द्र महली को 8000 रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एसीबी की टीम को चकमा देकर एसआई रवीन्द्र महली खिड़की से फरार हो गए। फरार हुए एसआई की गिरफ्तारी के लिए एसीबी की टीम जुटी हुई है। रवीन्द्र महली द्वारा घूस लेने की सूचना पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मंगलवार को मनिका थाना पहुंची। एसआई महली को 8000 रुपए घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया गया। एसीबी एसआई को गिरफ्तार करके ले जाती उससे पहले ही वो छत की ओर जाने वाली सीढ़ियों के बीच बनी खिड़की से कूदकर भाग निकला। अब एसीबी और पुलिस रविंद्र महली की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने एसआई के कमरे से 51,200 रुपए भी बरामद किए हैं।

बताया जाता है कि शिव शंभू प्रसाद से जमीन विवाद को सुलझाने के लिए एसआई महली ने रिश्वत की मांग की थी। इस बारे में शिव शंभू ने बताया कि महली ने इस मामले में इससे पहले भी घूस लिया था। फिर दोबारा भी महली ने घूस की मांग की थी, तो परेशान होकर शिव शंभू ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version