Ranchi : भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीता सोरेन पर हमले की आशंका जतायी है। सीता सोरेन दुमका लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं। बाबूलाल के अनुसार सिंहभूम की सांसद और पार्टी उम्मीदवार गीता कोड़ा पर पिछले दिनों हुए हमले की तरह सीता सोरेन पर भी जानलेवा हमला किया जा सकता है। बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपनी आशंका जाहिर की है। उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि सीता सोरेन ने लगभग डेढ़ दशक तक झामुमो विधायक के रूप में पार्टी की सेवा की। यदि उन्होंने अपने साथ हो रहे अपमानजनक व्यवहार और साजिश के विरोध में पार्टी छोड़ी तो क्या झामुमो उन पर जानलेवा हमला करा देगा।

दुमका से झामुमो उम्मीदवार और विधायक नलिन सोरेन की छपी एक खबर को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की है। इस खबर में नलिन ने झामुमो के विरोध में बोलने पर Sita Soren के साथ भी गीता जैसा हाल होने की चेतावनी दी है। बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि नलिन सोरेन जैसे वरिष्ठ नेता का यह वक्तव्य झामुमो के उस अंदरूनी खूनी मानसिकता को भी उजागर करता है।

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पुलिस और चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि गीता कोड़ा जैसा जानलेवा प्रकरण सीता सोरेन के साथ भी ना हो, इसके लिए उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। राज्य के डीजीपी इस पर संज्ञान लें।

इधर, सीता सोरेन ने नलिन सोरेन के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने “X” पर कहा कि “आपके बाजुओं और लाठियों में अभी इतनी ताकत नहीं कि वो मुझे जनता से मिलने, सच बोलने और संवाद करने से रोक सके।”

इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : सपा ने जारी किया घोषणा पत्र

इसे भी पढ़ें : झामुमो के पूर्व MLA को उम्रकैद… जानें क्यों

Show comments
Share.
Exit mobile version