बरकट्ठा। प्रखण्ड का प्रसिद्ध स्थल सूर्यकुण्डधाम परिसर में साफ़-सफाई व ब्यवस्था सुदृढ़ीकरण को लेकर समाजसेवियों की एक बैठक 12 सितंबर को की जाएगी। यह जानकारी ज़िप प्रतिनिधि, समाजसेवी सह सांसद प्रतिनिधि केदार साव ने दी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक धरोहर व पौराणिक धार्मिक स्थल को सुब्यवस्थित रखने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। बैठक सह विचार गोष्ठी का कार्यक्रम रविवार को पूर्वाह्न 10 बज़े से शुरू होगा।जहां समाजसेवियों,स्थानीय जनप्रतिनिधि,विभिन्न दलों के सम्मानित कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी,शिक्षविद के अलावे पत्रकार बन्धु सम्मिलित रहेंगें।विदित हो कि बैठक में सूर्यकुण्डधाम के विकास के साथ सफ़ल संचालन को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी।वहीं परिसर में भब्य शिव मंदिर सह राधकृष्ण मंदिर निर्माण को लेकर चर्चाएं होगी। बैठक के सफ़ल संचालन को लेकर सूर्यकुण्ड प्रबंधन समिति सदस्य,पंडा समिति के सदस्य निर्धारित समय से पहले मौजूद रहने की अपील की गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version