कटकमसांडी (हजारीबाग)। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पति की दीर्घायु के लिए गुरूवार को सुहागिनों ने तीज का निर्जला उपवास किया। क्षेत्र के अलग-अलग मंदिरों में तीज त्योहार को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। दोपहर बाद मंदिरों में महिलाएं सेालह श्रृंगार करके कथा सुनने पहुंची। वहीं बड़ी संख्या में महिलाओं ने कोरोना संक्रमण के कारण अपने-अपने घरों पर ही तीज की पूजा की। सुहागिनों ने भगवान शिव, देवी पार्वती और गणेश जी की कच्ची मिट्टी से मूर्ति बनाकर विधि-विधान से पूजन किया। हरितालिका तीज के व्रत में आठो पहर पूजन का विधान है। इसलिए व्रत की रात्रि -जागरण करते हुए महिलाओं ने शिव-पार्वती के मंत्रों का जाप या भजन भी किया। गुरूवार को दिन में बादल छाए रहने की वजह महिलाओं को निर्जला व्रत में थोड़ी कम परेशानी हुई। तीज त्योहार में भारतीय सभ्यता व संस्कृति के परंपरा के अनुसार हरितालिका तीज व्रत पर 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर पति की लंबे आयु की कामना की।
Show
comments