कटकमसांडी (हजारीबाग)। गुरूवार को पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में एक शिविर आयोजित कर सेविका, सहायिका, सहिया व सहिया साथी को रैपिड एंटीजन किट से जांच प्रक्रिया की प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षण एमटीएस सुरेन्द्र कुमार द्वारा दिया गया। मौके पर आरएटी व वीटीएम सैंपल जांच भी की गई, जिसमें वीटीएम जांच में सौ, आरएटी जांच में 50 और एक पॉजिटिव केस निकला।
इस मौके पर बीडीओ रेणु कुमारी, सीडीपीओ अर्चना एक्का, मुखिया नूरजहां, एमटीएस सुरेन्द्र कुमार, एलटी नवल किशोर शर्मा, रविंद्र सिन्हा, सीएचओ पूनम बारला, बीटीटी मो. इसराफिल अंसारी, विनोद विश्वकर्मा, बबीता देवी, अलका कुमारी सहित आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका मौजूद थे।
Show
comments