हजारीबाग। वर्षाऋतु से पहले हजारीबाग नगर निगम की ओर से सभी छोटी बड़ी नालियों की सफाई करिई जा रही है। महीनों से जमा नालियों में मिट्टी व कचड़ा को निकालने का काम जोर-शोर से चल रहा है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने हजारीबाग नगर क्षेत्र में हो रहे नालियों की सफाई कार्य का औचक निरक्षण किया।

उन्होंने छठ तालाब के पास पगमिल रोड, आनंदा चौक, बुढ़वा महादेव तथा मल्लाह टोली के पास नालियों के सफाई का निरीक्षण किया। पगमिल रोड में अधूरी नाली को पथ निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर उसे पूरा कराने का निदेश दिया। मल्लाह टोली के पास बड़े नाले की सफाई को लेकर आवश्यकता होने पर अतिरिक्त जेसीबी और ट्रैक्टर की सहायता लेने का निदेश दिया गया। वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सभी वार्डों में हर दिन सैनिटाईजेशन का कार्य भी किया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version