हजारीबाग। झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह शुक्रवार को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक, समाज कल्याण, निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, झारखण्ड, रांची ने सभी जिलों के उप विकास एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारियों के साथ आनलाईन एक दिवसीय बैठक किया। इस अवसर पर हजारीबाग के डीडीसी अभय कुमार सिन्हा एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा भी जुड़े। मौके पर विभाग की ओर से पूर्व में ही उप विकास आयुक्त को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का नोडल नामित किया गया है।
शुक्रवार के उन्मुखीकरण बैठक में समेकित बाल विकास, समेकित बाल संरक्षण एवं सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत संचालित सभी विभागीय योजनाओं का वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट प्रक्कलन एवं कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही कोविड-19 से प्रभावित परिवार विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा से संबंधित कार्य योजना तैयार कर उसके कार्यान्वयन पर आवश्यक निदेश दिया गया। उन्होंनें सभी गांवों में कोविड-19 के निगरानी के लिए चार-से-पांच व्यक्तियों का एक कोविड दल तैयार करने का भी निदेश दिया। बैठक में इसके अलावे सभी जिलों के सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी उपस्थित थे।