रांची। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा संशोधित मोटर वाहन अधिनियम-2019 के प्रावधानों को राज्य में तीन महीने के लिए स्थगित करने के निर्णय का स्वागत किया है। शाहदेव ने शनिवार को कहा कि इससे आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री के फैसले का समर्थन करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की यह बड़ी पहल है कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप तीन महीने का समय ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य एजेंसियों को देते हुए नागरिकों को नियम समझाने तथा मोटर अधिनियम में हुए संशोधित प्रावधानों के अनुपालन कराने को लेकर जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय जनता के हित में हैं।

शाहदेव ने कहा कि आम नागरिकों को पेश आ रही समस्याओं के कारण मुख्यमंत्री का यह निर्देश स्वागत योग्य है कि विभिन्न विभागों को संबंधित नागरिक सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने तथा अतिरिक्त सुविधा केंद्र सेवा काउंटर कैंपों का आयोजन करते हुए वाहन के स्वामियों के कागजात को अद्यतन कराने की दिशा में कार्रवाई हो। शाहदेव ने कहा कि नियमों के प्रति जागरुकता के बाद इसके अनुपालन में आसानी होगी, जिससे दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फैसले से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक बार फिर साबित किया है कि उनकी सरकार हठधर्मिता से नहीं, बल्कि जनता की भावनाओं से चलती है।

Show comments
Share.
Exit mobile version