हजारीबाग| हजारीबाग में लोगों को बिजली की समस्या से परेशानी हो रही थी और पीने का पानी भी नसीब भी नहीं हो रहा था| इस समस्या को लेकरस्वदेश टुडे ने खबर चलाई थी| जिसके बाद आज बिजली सुधारने का काम मेरु में चालू हुआ लेकिन बिजली विभाग के द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई| यह काम मेरु पंचायत के उप मुखिया जयशंकर मिश्रा उर्फ टुन्नू के द्वारा लोगों के साथ मिलकर प्राइवेट मिस्त्री को बुलाकर आपसी सहयोग के चंदे से बिजली को ठीक कराया गया।

यहां बताते चलें कि जिस जगह से मेरु में पानी सप्लाई की मोटर लगी हुई है वहां के ट्रांसफार्मर के साथ मोहल्ले की बिजली का भी ट्रांसफार्मर लगा होने के कारण 2 फेस में बिजली पीछे से नहीं आ रही थी जिसके कारण लोगों ने अपना फेस बदल कर सब एक ही फेस में अपने कनेक्शन लगा दिए थे जिसके वजह से तार गर्म होकर जल गई|

हालांकि अब काम पूरा हो जाने के बाद मेरु गांव में पानी सप्लाई बढ़े जल मीनार से कर दी जाएगी लेकिन फिर भी दूसरे और कुछ इलाकों में पानी की समस्या बरकरार है लोगों को पानी नहीं मिल पा रही है| ऐसे में पंचायत के मुखिया को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोगों को पानी मिल सके।

वही लोगों के द्वारा बताया गया कि जब से जल मीनार से पानी की सप्लाई गांव के कुछ इलाकों में की गई उस दिन से लेकर अब तक टंकी की सफाई नहीं की गई है उस पानी को लोग पीने के लिए  इस्तेमाल करते हैं जिसके वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं| जल सहिया का इस ओर ध्यान नहीं है सिर्फ महीना लग जाने के बाद पैसे की वसूली की जाती है|

Show comments
Share.
Exit mobile version