हजारीबाग। एक ओर अस्पतालों की लचर व्यवस्था की खबरें सामने आ रही है वहीं दूसरी ओर तसल्ली भरी खबरें यह भी है कुछ समाजसेवी और जनहित प्रस्त लोग इस कोरोना काल में शिद्दत से जनसेवा में जुटे हैं। ऐसे ही शख्स में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व समाजसेवी तलत शब्बीर उर्फ बाबू खान का नाम भी शामिल है। इस कोरोनाकाल में लगातार अस्पतालों में लोगों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर अस्पताल में रहकर मरीजों की मदद कर रहे हैं।

खान ने बताया कि 20 दिन से भी अधिक हो चुके हैं जब अपने परिवार से दूर होकर हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज या एचएमसीएच में आने वाले मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने में मदद कर रहे हैं। वह बताते हैं कि देर रात तक मरीजों की सेवा में लगा रहता हूं। केवल शाम में रोज़ा खोलने 1 घंटे के लिए जाता हूं और उसके बाद पुनः लौट कर जनसेवा में जुट जाता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है कि चाहे कोई भी हो, हर किसी की जान बचाना। बाकी सारी चीजें तो ऊपर वाले के हाथ में है। उन्होंने कहा कि रोज़े की हालत में परिवार से दूर रहते हुए अब 200 से अधिक लोगों की जान बचाने में मदद कर चुका हूं जो दिल को काफी सुकून देती है।

बता दें कि अस्पताल में कोविड इलाज से संबंधित कोई भी मरीज़ पहुंचता है तो खान केवल उनकी मदद के लिए ही आगे नहीं आते बल्कि ज़रूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर तक उठाकर मरीजों तक पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं वह बताते हैं कि लगातार डॉक्टरों से संपर्क मरीजों के हालचाल की जानकारी लेता रहता हूं और उनके राउंड लगाते वक्त खुद भी डॉक्टर के साथ रहता हूं जिससे मरीजों की हौसला अफजाई होती है। उन्होंने सभी समाजसेवियों से मरीजों की मदद के आगे आने की अपील की है।

Show comments
Share.
Exit mobile version