कटकमसांडी (हजारीबाग)।   झूंड से भटके एक जंगली हाथी कटकमसांडी प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रवेश कर आधा दर्जन घरों को तोड़ फोड़ व घरों में रखे अनाज को क्षति पहुंचाया। डांटो में बूधवार को देर शाम जंगली हाथी ने न केवल कामेश्वर सिंह के मकान को ध्वस्त किया। बल्कि डांटो पंचायत अवस्थित नव प्राथमिक विद्यालय गम्हरिया टांड़ के चार दरवाजा को तोड़ गोदाम में रखे चार कि्वंटल चावल, 50 किग्रा. दाल सहित खाद्यान्न को बर्बाद कर दिया। इधर रात बाझा के टोला के ललकी माटी में राथो महतो के घर में दरवाजा तोड़कर दो क्विंटल चावल को खाया व तितर बितर किया। राथो  महतो ने बताया कि हाथी के उत्पात में करीब 50 हजार का नुकसान हुआ। घर में उत्पात मचाने के बाद घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी स्कार्पियो को भी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद खरिका में अनिल टूटी व प्रभु टूटी के घर का दरवाजा तोड़कर अनाज खाया। भुक्तभोगियों ने मुआवजे को लेकर हाथी द्वारा तोड़ फोड़ की खबर  वनकर्मियो को दिया। वनकर्मियों ने आवश्यक कार्रवाई के बाद मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। साथ ही वनकर्मियों ने लोगों से हाथियों से सतर्क रहने की ताकीद की है।

Show comments
Share.
Exit mobile version