पिपरवार। हाथियों का झुंड लगातार केरेडारी प्रखंड और टंडवा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आतंक मचाए हुए हैं । मंगलवार को एक बार फिर बुंडू पंचायत के अंबाझरना में लगे धान की फसल मे इक्कीस हाथियों के झुंड धान की फसलों को खाते हुए और रौंदते हुए देखे गए।किसान और ग्रामीण अपने सामने ही अपनी फसल और मेहनत पर पानी फिरते हुए देखने के बावजुद भी लाचार है। वही बड़कागांव वन प्रमंडल के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। वन विभाग द्वारा हाथियों को भगाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया जा रहा है। किसान और ग्रामीण लाचार बेवश है। हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के पिपरवार क्षेत्र के प्रतिनिधि और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि राजेंद्र साव ने तत्काल हाथियों को भगाने और किसानों के नष्ट फसलों तथा ग्रामीणों के तोड़ गये घरों का मुआवजा अविलंब देने के लिए जिला प्रशासन से किया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version