रांची। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने स्कूलों में बच्चों की नियमित कोरोना जांच का आदेश दिया है. बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया व अन्य पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में कही गई ये बातें-
- जिलों को प्रतिदिन बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति की भी जानकारी देने को कहा गया है.
- जिलों को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा की तैयारी करने को भी कहा गया.
- इस वर्ष सर्वे नवंबर में होने की संभावना है.सीबीएसइ द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा ली जायेगी.
- सरकार के निर्देश के अनुरूप कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चों के लिए विद्यालय का संचालन हो रहा है कि नहीं, इसकी भी जानकारी देने को कहा गया.
- बैठक में कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राओं के पोशाक वितरण की भी समीक्षा की गयी.
- शिक्षकों के कोरोना टीकाकरण के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है.
Show
comments