खूंटी। विगत देर रात भारी बारिश से कई मकान धंस गए। इसी दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के एक गरीब चौकीदार राजेन्द्र लोहरा का मकान पूरी तरह ढह गया। मकान के मकान के घर जाने से सो रहे उनका पूरा परिवार बाल-बाल बच गये। लेकिन अब उस परिवार के पास सिर छुपाने की जगह नहीं है। बारिश समाप्त होने के बाद वार्ड पार्षद श्रीमती देवी ने परिवार से जाकर मिली। उन्होंने कहा कि इसका मुआवजा दिलवाने और मरम्मति कराने के लिए अधिकारियों से बात करेंगे लेकिन अभी उसके पास मकान नहीं रहने के कारण उसे बता दिया जाएगा। चौकिदारी और हँकवा करने के लिए सरकार के तरफ से एक हजार रुपए मिलता है। और कुछ बहुत लुहारी काम कर लेता है। समाजसेवी नरेन्द्र महतो ने कहा कि गरीब सहायकों का चिन्हित कर विशेष योजना में लाभान्वित करने चाहिए।

इस गरीब असहाय राजेंद्र लोहरा को बीच बीच में गांव वाले भी मदद करते हैं। इसके घर धंस जाने से सभी अफसोस कर रहे हैं।

 

इधर, कल रात भारी बारीश के कारण खूॅटी जिला के फूदी पंचायत के अरगोड़ी गाँव के Dcr पूल टूट गया है। जिससे कई गाँवों का सम्पर्क भी टूट गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मुसीबतों का समान एक बार फिर आ गई है। उधर नया पुल हाल में ही बना था उसका भी गार्डवाल बह गया है‌। स्थानीय नेता सह काॅग्रेस के जिला सचिव सयुम अंसारी ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सम्बंधी विभाग एवं ठीकेदार पर कार्रवाई हो।

Show comments
Share.
Exit mobile version