रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के पास एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कार सवार युवकों ने दरोगा के साथ बदसलूकी की है। घटना रविवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार युवकों ने दारोगा के साथ गाली गलौज और मारपीट की। साथ ही वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली। बताया जा रहा है कि रविवार की रात एंटी क्राइम चेकिंग चला रहे दरोगा संजय यादव के साथ होंडा सिटी कार में सवार युवकों ने गाली गलौज और मारपीट की और वर्दी उतरवाने की धमकी दी है।

दरोगा संजय यादव के द्वारा सहजानंद चौक पर रात में एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा था। इसी दौरान होंडा सिटी कार में सवार होकर पहुंचे। युवक जा रहे थे पुलिस ने कार को रोककर पूछताछ करने की कोशिश की तो इतने में ही कार में सवार दो युवक राजेश कुमार और कुणाल चौरसिया ने दारोगा के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे। इतना ही नहीं दोनों युवकों ने दरोगा को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

दरोगा के द्वारा घटना की पूरी जानकारी अपने वरीय अधिकारी को दी गई। इसके बाद मौके पर पीसीआर की टीम और पुलिस गाड़ी पहुंची। इसके बाद सभी युवकों को थाना लाया गया। थाना में भी युवकों गाली गलौज कर रहे थे।

कार में सवार युवकों में राजेश सिंह, कुणाल चौरसिया, सोनू सिंह, साहिल यादव और मृत्युंजय चौरसिया शामिल है। राजेश सिंह कोयला कारोबारी है जबकि कुणाल चौरसिया कोलकाता स्थित एक कॉल सेंटर में काम करता है। बताया गया कि राजेश और कुणाल ने ही दरोगा के साथ मारपीट की है। सभी नशे में थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version