बरकट्ठा। प्रखण्ड एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने बिहार की तर्ज़ पर नियमावली बनने पर खुशी जाहिर की है।एकीकृत मोर्चा के प्रखण्ड सचिव सुकर ठाकुर ने कहा कि 18 वर्षों की कठिन संघर्ष के बाद माटी की पार्टी ने पारा शिक्षकों का दर्द समझा है।पहली बार राज्य में पारा शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली तैयार की जा रही है।जिससे तत्काल टेट उतीर्ण पारा शिक्षकों को सीधे वेतनमान का लाभ मिलेगा।वहीं प्रशिक्षित पारा शिक्षक बन्धु भी आंकलन परीक्षा में सफ़ल होते ही वेतनमान के हकदार होंगें।सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की गंभीरता से हम पारा शिक्षकों का वनवास जल्द ही खत्म होगा।वहीं पारा शिक्षक बाहदुर ठाकुर ने कहा कि हमलोग विषम परिस्थिति में भी शिक्षा का अलख जगाने के साथ साथ सरकार के हर निर्देशो का अनुपालन किया है।अब पारा शिक्षक की सेवा भी कम वर्षों तक ही शेष रह गए है।शेष बचे वर्षों में भी पारा शिक्षकों को वेतनमान मिल जाता है तो एक सराहनीय कार्य होगा।वहीं शिक्षिका नीलम पांडेय ने कहा उम्मीद के अनुसार सरकार पारा शिक्षक के प्रति गंभीर है। बेडोकला के पारा शिक्षक अर्जुन कुमार ने कहा कि हेमंत सरकार अपने वादे को पूरा करने के करीब है।पारा शिक्षकों का लंबे वर्षों का संघर्ष अब खत्म होने वाला है। मौके पर राजेश शर्मा,फ़िरोज अंसारी,संजय पांडे,बनिता सिंह,नीलम पांडेय समेत तमाम पारा शिक्षकों ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।
Show
comments