गुमला। पुलिस ने बसिया के चर्चित संतोष मुंडा हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए इसमें संलिप्त तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मृतक संतोष मुंडा तोरपा विधायक कोचे मुंडा का साला था।

इस संबंध में बसिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी ने एसपी गुमला कार्यालय परिसर में गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड के पीछे जमीन व ढाबा विवाद था। लागुरी ने बताया कि 30 अप्रैल की सुबह बसिया थाना क्षेत्र के कुकुरडूबा नाला के समीप खेत में संतोष सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस संबंध में मृतक के पिता मंगल मुंडा ने बसिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद गुमला के पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दनन के आदेश पर एक एसआईटी (विशेष अनुसंधान दल) का गठन एसडीपीओ बसिया के नेतृत्व में किया गया था। गठित टीम के द्वारा हत्याकांड के प्रत्येक बिंदु पर गहन रूप से छानबीन शुरू की गई । अनुसंधान के क्रम में कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपितों में ग्राम नावासोसो थाना पंडरा (रांची) निवासी दीपक मुंडा उर्फ दीपक तिर्की , ग्राम नगर पहाड़टोली थाना सुखदेव नगर रांची निवासी गोलू गोप उर्फ टीलू और ग्राम मुंडाटोली बसिया निवासी चुलू मुंडा शामिल है। तीनों आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है ।

एसडीपीओ ने बताया कि पेट्रोल पंप जमीन व ढाबा विवाद संतोष मुंडा के साथ चुलू मुंडा व दीपक मुंडा का चल रहा था। दीपक मुंडा ने अपने दोस्त गोलू गोप व फुफेरा भाई चुलू मुंडा के साथ मिलकर संतोष मुंडा की हत्या का प्लान बनाया। 27 अप्रैल को दीपक मुंडा अपने सहयोगियों के साथ संतोष मुंडा के आने-जाने वाले रास्ते में रेकी की थी । 30 अप्रैल को जब संतोष मुंडा शौच के लिए खेत की ओर गया था तब घात लगाये बैठे दीपक मुंडा व उसके साथियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक मोबाईल, घटना में प्रयुक्त लाल रंग की हीरो होंडा बाईक, लोहे का एक चापड व भूरा रंग का एक बैग बरामद किया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version