हजारीबाग, 03 अक्टूबर।
चरही पुलिस को टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ बडी कामयाबी मिली है। कमांडर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर सुदेश गंझू उर्फ गुरूदेव (कल्याणपुर थाना लावालोंग जिला चतरा निवासी), मनीष कुमार बेदिया (मिश्री मोढा थाना गिद्दी जिला हजारीबाग निवासी) और कुदूश अंसारी (चैनगड़ा थाना भदानी नगर जिला रामगढ निवासी) शामिल है। सभी को शुक्रवार शाम चरही रेलवे साइडिंग से गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि सुदेश गंझू उर्फ गुरूदेव पिछले कई वर्षों से चरही, चुरचू, मांडू के क्षेत्रों में कोयला व बालू व्यावसायी,  जलमीनार, पुल, पुलिया, सड़क के ठेकेदारों एवं ईंट भट्टा मालिकों से लेवी उगाही का कार्य कर रहा था।
हाल ही के दिनों में चरही रेलवे साइडिंग में लेवी वसूलने और भय का महौल उत्पन्न करने के लिए सुदेश गंझू उर्फ गुरूदेव एवं उनके अन्य साथियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। 2016 में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जाने के बाद सुदेश गंझू उर्फ गुरूदेव का संगठन कमजोर हो गया था। दो वर्ष पूर्व जेल से रिहा होने के उपरांत वह पुनः अपने संगठन को मजबूत करने लगा। चरही थाना कांड संख्या 96/19 में सुदेश गंझू उर्फ गुरूदेव के कई सहयोगियों को कुछ मांह पूर्व ही हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। इस कांड में सुदेश गंझू उर्फ गुरूदेव एवं अन्य साथी फरार चल रहे थे।
Show comments
Share.
Exit mobile version