रांची। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा )जिले के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में शंकर मुण्डा, बिरसा मुण्डा उर्फ बीर मुण्डा और रमेश सामड़ शामिल हैं। इनके पास से एक देशी कट्टा, चार गोली, एक खोखा, पांच सौ का नोट कुल 50 हजार, तीन मोबाइल फोन और एक बजाज पल्सर बाइक बरामद किया गया हैं।
एसपी अजय लिंडा ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के कुछ सदस्य लेवी की राशि प्राप्त करने केरा गांव के आस पास आने वाले हैं ।सूचना पर चाईबासा पुलिस तथा सीआरपीएफ 60 बटालियन के साथ एक संयुक्त छापेमारी टीम का गठन किया गया । छापेमारी दल के द्वारा केरा गांव की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर निगरानी किया जाने लगा । इसी दौरान जारकी शिव मंदिर के पास एक मोटर साईकिल पर सवार 03 व्यक्तियों के संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए पुछताछ और सत्यापन के लिए रूकने के लिए आवाज दिया गया, तो तीनों संदिग्ध हथियार लहराते हुए मंदिर के पीछे स्थित खेत की ओर भागे । छापेमारी टीम ने उनका पीछा करते हुए आवाज देकर पुलिस होने का परिचय देते हुए उन्हें आत्मसमर्पण के लिए बोला । इसपर भाग रहे तीनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति द्वारा उन्हें पिछा कर रहे पुलिस पार्टी को लक्षित कर गोली फायर किया गया । गोली चलता देख पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ 02 चक्र गोली फायर किया गया। भाग रहे तीनों व्यक्तियों को पुलिस पार्टी द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया । पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दस्ता के रूप में काम करने की बात स्वीकार की गयी। साथ ही बताया गया कि हमलोग बंटी मुण्डा और हरसिंह सांडी पुर्ति उर्फ मोदी के साथ काम करते हैं । पकड़े गए व्यक्तियों के पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गए जवाबी फायरिंग में एक पीएलएफआई दस्ता सदस्य रमेश सामड जख्मी हुआ है, जिसका ईलाज कराया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version