पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बरामद हुआ पैसा और बोलेरो वाहन
पिपरवार।पिपरवार पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान रविवार देर रात पच्चीस लाख की रकम के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है की पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली अपने नियमित गश्त पर राय जाने वाली रास्ते पर वाहनो पर नजर रख रहे थे।इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन बोलेरो संख्या JH 02AV9361 नजर पड़ने पर उस वाहन की जांच की गयी। जाँच के दौरान वाहन से पच्चीस लाख रुपया बरामद हुआ ।मौके से दो व्यक्तियों संजय शर्मा पिता बासुदेव शर्मा रामगढ़, जनार्दन प्रसाद पिता प्यारे महतो ग्राम धनुष बिगहा थाना भदौर जिला पटना को भी गिरफ्तार किया गया है।देर रात दस बजे पिपरवार पुलिस द्वारा प्रेस प्रतिनिधियों को बुलाकर जानकारी देते हुए बताया गया की बरामद रुपयों को दंडाधिकारी के रुप मे उपस्थित टंडवा अंचलाधिकारी अनुप कच्छप की उपस्थिति मे रुपयों की गिनती कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।पुलिस की प्रारंभिक पुछताछ मे आरोपियों द्वारा बताया गया है कि यह रुपया श्रीराम स्पंज आयरन कंपनी का है।जिसके द्वारा लिंकेज के कोयले को अन्यत्र बेचकर प्राप्त हुई रकम के रुप मे यह पैसा अपनी कंपनी मे पहुँचाने जा रहे थे।प्रेस वार्ता के दौरान पिपरवार थाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास पांडे,पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली,अवर निरीक्षक कन्हैया यादव मौजुद थे।बताया जा रहा है की श्रीराम स्पंज एंड आयरन कंपनी एमपी रुंगटा की है जिसके कर्मचारी बरामद पैसो के साथ गिरफ्तार हुए है।