चरही। रात्रि गश्ती के दौरान तीन संदिग्ध को चरही पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस बाबत थाना प्रभारी आनंद आजाद ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्ध गाड़ी से डीजल चोरी करने के उद्देश्य से निकले थे। इनकी संदिग्ध गतिविधियों के देख पूछताछ की गई, जिसमें ये लोग कुछ स्पष्ट बता नही पाए। जिसके बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि इन संदिग्धों के पास से टंकी खोलने का औजार भी प्राप्त हुआ है। तीन संदिग्धों में राकेश कुमार, उम्र 18-19 वर्ष, चिंटू कुमार 25-30 वर्ष और गोपाल कुमार केसरी उम्र 25 से 30 वर्ष के नाम शामिल हैं। सभी केदला के रहने वाले हैं। चरही थाना प्रभारी ने कहा कि हालिया दिनों में चोरी की घटनाओं में थोड़ा इजाफा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है की है कि जो कोई भी अपने घर को खाली छोड़ जाते है, तो ऐसी स्थिति में चरही थाना के मोबाइल 9471194957 नंबर पर सूचित करें ताकि स्थानीय पुलिस की ओर से वैसे घरों की निगरानी किया जा सके।

Show comments
Share.
Exit mobile version