जमशेदपुर। जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दारोगा आलोक कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घूस के सात हजार रुपये बरामद किए गए। इसके बाद टीम उसे अपने साथ ले गई। गिरफ्तार दारोगा 2018 बैच का है। उससे एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि आलोक कुमार को जादूगोड़ा थाना प्रभारी ने नरवा में सड़क दुर्घटना में मारे गए बाइक सवार युवक के पंचनामा बनाने और स्वजनों का बयान लेने को सदर अस्पताल भेजा था। वहीं भी दारोगा ने घूस की रकम लेकर जादूगोड़ा के एक व्यक्ति को बुलाया था। दारोगा ने केस हल्का कर देने का झांसा देकर जादूगोड़ा के एक व्यक्ति से सात हजार रुपये की मांग की थी, जिसकी शिकायत व्यक्ति ने एसीबी शाखा, जमशेदपुर में की थी। उसकी शिकायत को सही पाया गया था। इसके बाद दारोगा को घूस की रकम देने को शिकायकर्ता ने संपर्क किया। दारोगा ने रकम लेकर सदर अस्पताल उसे बुलवाया। वहां शिकायत करने वाले व्यक्ति के साथ एसीबी की टीम ने दारोगा को गिरफ्तार कर लिया

Show comments
Share.
Exit mobile version