रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बरहेट में सभा करेंगे। इस चुनाव में प्रचार के लिए राज्य में यह उनका छठा दौरा है। उन्होंने दुमका में भी सभा की थी। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन इन दोनों सीटों से मैदान में हैं। पांचवें चरण में 20 दिसंबर को 16 सीटों पर मतदान होगा।

हेमंत 2014 में बरहेट से जीते थे
बरहेट से भाजपा ने सिमोन मालतो को प्रत्याशी बनाया है, जबकि झामुमो ने गठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन को मैदान में उतारा है। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है। बरहेट में मोदी के साथ बोरियो, लिट्‌टीपाड़ा, राजमहल, पाकुड़, महगामा और गोड्‌डा के उम्मीदवार भी मंच पर मौजूद रहेंगे।

पिछले चुनाव में ऐसा था पार्टियों का प्रदर्शन

2014 विधानसभा चुनाव में इन 16 सीटों में से छह पर झामुमो, पांच पर भाजपा, तीन पर कांग्रेस और दो पर जेवीएम प्रत्याशी जीते थे। वहीं, 2009 के विधानसभा चुनाव में इन 16 सीटों में से नौ पर झामुमो, दो पर भाजपा, दो पर जेवीएम और 1-1 सीट पर कांग्रेस, राजद और निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे।

20 दिसंबर को इन 16 सीटों पर मतदान होगा
राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा।

Show comments
Share.
Exit mobile version