पिपरवार। सावन महीना की दूसरी सोमवारी 25 जुलाई को है। सावन महीना की दूसरी सोमवारी को बोलबम, बोलबम, जय बाबा भोलेनाथ के जयकारे से गूंजेंगे पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के सभी शिवालय। सावन महीने की दूसरी सोमवारी को पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले करीब दस हजार से अधिक श्रद्धालु शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। सावन महीना की दूसरी सोमवारी आते ही पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के सभी शिवभक्तों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। सावन महीना की दूसरी सोमवारी को लेकर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा चार नंबर चौक स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर की साफ सफाई कर काफी सुंदर तरीके से तैयार किया गया है। मंदिर समिति के सदस्यों और आसपास के श्रद्धालुओं ने सावन महीने की सोमवारी की तैयारी को लेकर मंदिर को धो कर तैयार कर दिया है। इसके अलावा राय शिव मंदिर ,पुरानी राय झारखंडी शिव मंदिर, बचरा बाजार स्थित शिव मंदिर, राय कोलियरी शिव मंदिर, बचरा बस्ती शिव मंदिर, बहेरा शिव मंदिर, हफुआ शिव मंदिर, होसिर बस्ती शिव मंदिर समेत अन्य सभी शिव मंदिर की साफ सफाई कर शिवभक्तों के लिए तैयार कर लिया गया है।
मान्यता है कि सावन महीने में सोमवारी को बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने और पूजा अर्चना करने से बाबा भोलेनाथ अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। इसलिए सावन महीने की सोमवारी को अधिकांश महिलाओं के द्वारा उपवास व्रत करके पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करती हैं। सावन महीने की दूसरी सोमवारी को पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में शिवभक्तों के द्वारा रुद्राभिषेक पूजा कराने की भी तैयारी की गई है।
दूसरी सोमवारी को होगा खीर महाप्रसाद का वितरण
सावन महीने की पहली सोमवारी को पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के ठेकेदार संतोष कुमार गिरि की तरफ से बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में खीर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। खीर महाप्रसाद के वितरण करने को लेकर मंदिर परिसर में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।