रामगढ़। जिले के चुटूपालू घाटी में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना की पुष्टि करते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि उड़ीसा से जयपुर राजस्थान के लिए चला ट्रेलर घाटी में गणके मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि ड्राइवर और खलासी दोनों बुरी तरीके से पिस गए। उन दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। इस हादसे में टेलर के परखच्चे भी उड़ गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतकों की शिनाख्त हुई है। मृतकों में उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर निवासी ड्राइवर मनीष पाल और खलासी रोहित कुमार शामिल हैं। ट्रक मालिक से भी पुलिस ने बात की है। मालिक ने बताया कि गाड़ी उड़ीसा से आयरन ओर लोड कर राजस्थान राज्य के जयपुर जा रही थी। ट्रेलर जैसे ही चुट्टुपालु घाटी में प्रवेश किया, उसका ब्रेक फेल हो गया। गणके मोड़ के पास टेलर पूरी तरीके से अनियंत्रित हो गया और वह सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गीरा। टेलर का केबिन सीधे पहाड़ से टकराया और उसके परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किनारे किया। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ।

Show comments
Share.
Exit mobile version