Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) के. रवि कुमार ने कहा कि निर्वाचन के कामों में बेहद धीर-गंभीर और जिम्मेदार होने की जरूरत होती है। इसलिए सभी पदाधिकारी नियमों और मैन्युअल का रेगुलर स्टडी करते रहें। निर्वाचन कार्यों में कहीं भी महज अंदाजा लगाकर काम नहीं करना है। मौका था लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम का। प्रोग्राम में जिलों के चुनाव प्रबंधन की योजना, कमजोरियों की मैपिंग, वोटिंग टीम और वोटिंग डे की व्यवस्था एवं पोलिंग बूथ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनावी जोखिमों के प्रबंधन एवं पुलिस फोर्स के डेपुटेशन आदि विषय पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। साथ ही वहां मौजूद पदाधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया एवं अपने पूर्व के निर्वाचन अनुभवों को भी साझा किया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में राज्य भर से बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों ने शिरकत की।
ये रहे मौजूद
ट्रेनिंग प्रोग्राम में ओएसडी गीता चौबे, अवर सचिव देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार, सिस्टम एनालिस्ट एसएन जमील, सभी जिलों के उप-निर्वाचन पदाधिकारी, ईआरओ, एसडीपीओ, डीएसपी, संबंधित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के अलावा मुख्य निर्वाचन कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।