रांची। चक्रवात तूफान जवाद के कारण झारखंड से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गयी है. रेलवे ने इसकी सूचना जारी कर दी है. वहीं, टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस के रद्द होने से यात्रियों का पूरा रिफंड लौटा दिया गया. इधर, मौसम विभाग ने 4 और 5 दिसंबर को झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है.

बेंगलुरु कैंट-हटिया एक्सप्रेस 7 को रद्द रहेगी

चक्रवाती तूफान जवाद की आशंका और लिंक रैक की अनुपलब्धता के कारण ट्रेन संख्या (18638) बेंगलुरु कैंट-हटिया एक्सप्रेस 7 दिसंबर को रद्द रहेगी. इस संबंध में रांची रेल डिविजन के अधिकारी ने बताया कि संभावित चक्रवाती तूफान जवाद की आशंका एवं लिंक रैक की अनुपलब्धता के कारण बेंगलुरु कैंट-हटिया एक्सप्रेस बेंगलुरु कैंट से रद्द रहेगी.

 

टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस रद्द

वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे ने शुक्रवार को टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. ट्रेन के यात्रियों को पूरा रिफंड लौटाया गया. साथ ही सामान्य दिनों की भांति टाटानगर स्टेशन के टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ कम रही. टाटानगर से टाटा यशवंत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द रहने से रैक की अनुपलब्धता के कारण सोमवार को वापसी में यशवंतपुर- टाटा एक्सप्रेस को भी रद्द किया है.

6 से 13 के बीच भी कई ट्रेनें होगी रद्द

आगामी 6 से 13 दिसंबर तक बिलासपुर में नॉन इंटरलिंकिंग वर्क होने के कारण दर्जनों ट्रेनें रद्द रहेगी. इससे हावड़ा- मुंबई मुख्य रेल मार्ग में चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होगी. इधर, रेल प्रशासन ने ट्रेन रद्द होने और पूरा रिफंड लौटाने की सूचना यात्रियों के टिकट बुकिंग के समय दिये गये मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर सूचना दे रहे हैं.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version