रामगढ़, 19 फरवरी (स्वदेश टुडे)। भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के टिपला साइडिंग (मछली मुहल्ला) के समीप सयाल-सौंदा मेन रोड पर शनिवार को एक हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार कोयला लदी हाइवा ने बाइक पर सवार दो युवको को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दो युवक सुमित कुमार और दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोयला लदा हाइवा बाइक को लगभग 100 मीटर घसीटता गया। इससे बाइक में आग लग गई। दुर्घटना में सुमित कुमार बुरी तरह झुलस गए।

आज की मुख्य खबर- नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार रवीश, प्रधानमंत्री ने निधन पर जताया दुख

इसे भी पढ़ें- ‘हेमामालिनी’ की कीटनाशक पीने से मौत

इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!

इसे भी पढ़ें- अब नहीं होगी जंग? यूक्रेन बॉर्डर से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी शुरू; जानें कैसे रुका सबसे बड़ा विश्वयुद्ध

इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…

इसे भी पढ़ें-23 से 27 फरवरी तक सितारों का उलटफेर, शनि समेत 4 ग्रह बदलेंगे राशि, जानें-किन राशि पर भारी रहेगी ग्रहों की चाल

इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?

इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट

इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर

स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर युवक को किसी तरह बाहर निकाला। गंभीर हालत में दोनों युवक सुमित और दीपक को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया। सूत्रों की मानें तो ईलाज के दौरान रिम्स रांची में सयाल टीना साईड निवासी सुमित कुमार की मौत हो गई। जबकि सयाल धोबी मुहल्ला निवासी दीपक कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

इधर घटना के बाद स्थानीय महिला-पुरूषों ने सयाल-सौंदा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पतरातू एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी, पतरातू इंस्पेक्टर लीलेश्वर महतो, पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश और भुरकुंडा ओपी प्रभारी अजीत भारती दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिल लोग अपनी बातों पर अडिग रहें। आक्रोशित लोगों ने मुआवजा, ब्रेकर व स्पीड लिमिट करने की मांग करते हुए कहा कि कोयला लदा हाइवा अनुभवहीन लोग चला रहे हैं। पुलिस आमलोगों का हेलमेट चेक करने के बजाय हाइवा और बड़े वाहन चालकों के लाइसेंस और ओवरलोडिंग की जांच करे। सड़क जाम रहने के कारण ट्रांसपोर्टिंग ठप रहा। इससे सीसीएल को लाखो रूपये का नुकसान उठाना पड़ा। दुर्घटना ग्रस्त हाईवा भी ब्लैक लिस्टेड बताया जा रहा है। समाचाार लिखे जाने तक सड़क जाम था और लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए थे। वहीं लोगों को शांत कराने में पुलिस तत्परता से जुटी रही।

Show comments
Share.
Exit mobile version