इचाक| प्रखंड में विभिन्न विभिन्न संगठन वा राजनीतिक पार्टियों के मांग पर आज सीएचसी इचाक में कोविड-19 टेस्ट के लिए ट्रूनेट का उद्घाटन पूजा अर्चना कर व फीता काटकर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ओम प्रकाश ने किया। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि यह इचाक वासियों के लिए गौरव की बात है की कोरोना रिपोर्ट के लिए 7 दिन से10 दिन का समय नहीं लगेगा और कोरोना पेशेंट को अब एक या महज दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट दे दिया जाएगा। डॉक्टर ओम प्रकाश और रत्नेश सिंह ने इचाक वासियों से एक अपील भी किया कि जिस तरह से डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी कोरोना को हराने व काबू पाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। लेकिन अफसोस की बात यह है कि लोग अपने घर से करोना टेस्ट के लिए नहीं निकल रहे हैं।
यह भी कहा कि लोग अगर कोरोनावायरस जाँच हेतु नहीं आएंगे तो हम लोग किनको जांच करेंगे? और फिर कोरोना पर काबू कैसे पा सकेंगे? उन्होंने लोगों से अपील किया की जिन लोगों को भी कोरोना का लक्षण दिखाई देने लगे। वैसे लोग बिना देरी किए हमारे सेंटर में आकर करोना जाँच व गाँव मे जा रहे मेडिकल मेन के पास करवा ले। आपको बता दूं कि कुछ दिन पहले ही प्रखंड के खुटरा गांव और गोबरबन्दा पंचायत में दर्जनों लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है इसलिए तत्कालीन राज्य सरकार ने कोरोना टेस्ट के लिए ट्रूनेट यंत्र इचाक वासियों की सुरक्षा को देखते हुए भेजनें का एक अच्छा पहल किया है। उद्घाटन में शामिल लोग अनीता तिर्की मैनेजर, फार्मासिस्ट रमेश गुप्ता, दीपक प्रेम कुमार, दीपक कुमार, लैब टेक्नीशियन उदय शंकर, सुभाष चंद्र महतो, मनोज कुमार समेत हॉस्पिटल के दर्जनों कर्मी शामिल थे।