बड़कागांव। प्रत्येक वर्ष 18 मई को विश्व संग्रहालय दिवस मनाया जाता है। आज के दिन 18 मई 1983 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने संग्रहालय की विशेषता और महत्व को दर्शाते हुए 18 मई को संग्रहालय दिवस मनाने का निर्णय लिया था ।
दिवस के मौके पर साँढ़ निवासी पूर्व बीएचयू छात्र बिपिन कुमार ने कहा कि संग्रहालय इतिहास का आईना होता है। संग्रहालय हमारे समृद्धशाली व गौरवशाली संस्कृती का हिस्सा हैं। हमारे पुरातन इतिहास को हमारे समक्ष रखते हैं संग्रहालयों में हमारे पूर्वजों और महापुरुषों की वस्तुएं हमारे लिए किसी अनमोल खजाने से कम नहीं है। भारतवर्ष में संग्रहालयों में आम जनमानस पहुंच नहीं पाता है और इसके महत्व के बारे में नहीं जान पाते है। दिल्ली स्थित लाल किला भी स्वयं में एक संग्रहालय जैसा है जहां पर मुगल काल के अवशेषों और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हुए तमाम ऐसे वस्तुओं और महापुरुषों के चिन्ह वहां मौजूद हैं जिसको देखकर हमें गर्व का एहसास होता है ।