खूंटी। अफीम की खेती और इसकी तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में जिला पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। शुक्रवार को भी पुलिस ने सायको थाना क्षेत्र के लुमलुमा गांव पंडया मुंडा के घर से एक किलो 50 ग्राम अफीम बरामद की। वहीं, मारंगहादा थाना के वीर करोड़ा गांव से चार किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की गयी और सनिका पाहन और संबराय पाहन नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लुमलुमा गांव में पांडया मुंडा के घर पर बिक्री के लिए अफीम जमा कर रखी गयी है। एसपी के निदेश पर खूंटी के एसडीपीओ अमति कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमरी की गयी और अफीम बरामद की गयी। हालांकि कि पुलिस को देखते ही सनिका मुंडा और उसके सहयोगी भागने में सफल रहे।

एसपी ने बताया कि मारंगहादा थाना के वीर करोड़ा गांव में अफीम रखने की गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन कर छापेमारी की गयी और चार किलो दो सौ ग्राम अफीम बरामद की गयी। लुमालुमा में छापेमारी करने वाली टीम में एसडीपीओ अमित कुमार, सायको के थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा व एसआई दिगंबर पंडा शामिल थे

Show comments
Share.
Exit mobile version