खूँटी (स्वदेश टुडे)। नगर पंचायत क्षेत्र में सम्मोहन कर महिलाओं से जेवर ठगी करने वाला एक मामला सामने आया है। ठग गिरोह द्वारा मंगलवार शाम कर्रा रोड नेताजी चौक निवासी पत्रकार रंजीत प्रसाद की पत्नी से ग्रह गोचर ठीक करने के नाम पर लगभग पांच लाख रुपये के गहनों की ठगी कर ली। खूँटी के भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेआम इस तरह की ठगी होना खूंटी शहर में चर्चा का विषय बन गया है। लोग ठग की दुःसाहस की चर्चा करते थक नहीं रहे। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भुक्तभोगी परिवार से मिलने उनके घर भी पहुंच रहे हैं।

शहर में इस तरह के ठगों के गिरोह के सक्रिय होना शहरवासियों के लिए खतरा बन गया है। इस तरह की घटना दुबारा ना हो इसके लिए लोगों को सचेत रहने की अपील भी खूंटी पुलिस करती है। जानकारी के अनुसार कर्रा रोड पत्रकार की पत्नी अपनी बच्ची के साथ मंगलवार शाम को सब्जी खरीदने के लिए डेली मार्केट गयी थी। इसी बीच एक ठग ने उक्त महिला से बातचीत शुरू की। इस दौरान उस ठग ने महिला को बताया कि आपका ग्रह गोचर ठीक नहीं है। उनके सभी परेशानी को वह चुटकी में हल कर देगा। इसके लिए बस उसे अपने सभी जेवर लाने होंगे। इसी बीच ठग ने महिला के ऊपर पानी छिड़क कर अपने सारे गहने लाने की बात कही। ठग ने महिला से कहा कि वे सभी गहनों पर मंत्रोच्चार कर शुद्ध कर वापस कर देंगे इससे उसके सभी ग्रह गोचर ठीक हो जाएंगे। महिला उस ठग की बातों में आकर उसी पल पहने हुये कुछ जेवर उसे दे दिए। फिर घर से जेवर लाने की बात कहकर कर्रा रोड स्थित घर आई। महिला चुपचाप घर आई एवं घर मे रखे सभी जेवर, दस हजार रुपये नगद लेकर पुनः डेली मार्केट पहुंची एवं उक्त ठग को जेवर एवं पैसे दे दी। ठग ने महिला को एक्कीस कदम चलकर पुनः वापस आने की बात कही।जब महिला कुछ कदम चलकर लौटी तो अज्ञात ठग को वहां खड़ा ना पाकर उसे ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद आसपास खोजबीन की । ठग के नहीं मिलने पर महिला ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई जिसके बाद आसपास के लोगों ने खोजबीन शुरू की। इधर,भुक्तभोगी द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी जयदीप लकड़ा घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version